आजकल जमीनें आसमान छू रही हैं, ऐसे में लोगों को इसे खरीदना थोड़ा महंगा पड़ता है।
Image Source : Social mediaआए दिन खबरें भी आती रहती हैं कि किसी ने करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है, लेकिन जिस जमीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसके आगे ये सब चवन्नी लगती है।
Image Source : Gurudwara Fatehgarh Sahibये जमीन पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में है, इससे जुड़ी एक रोचक कहानी भी है।
Image Source : Social mediaऐसा कहा जाता है कि जब गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों (जोरावर, फतेह सिंह) ने इस्लाम धर्म कबूल करने से इंकार कर दिया तो मुगलों ने दोनों को दीवार में चुनवा दिया।
Image Source : Social mediaइसके बाद मुगलों ने उनके अंतिम संस्कार लिए जगह नहीं दी, फिर राजा टोडरमल आगे आए।
Image Source : Social mediaकहा जाता है कि टोडरमल ने उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मुगलों को 4 गज जमीन के लिए 78,000 सोने के सिक्के दिए थे।
Image Source : Social mediaइन सोने के सिक्कों की आज कीमत करीब 4 अरब रुपये आंकी जाती है।
Image Source : Social mediaफिर इसी जमीन पर गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों और माता गुजरी का अंतिम संस्कार किया गया। ये जगह सिखों के लिए काफी पवित्र मानी जाती है।
Image Source : Social mediaNext : ये हैं धरती के 5 अदभुत जीव, जो उड़ सकते हैं पर नहीं हैं पक्षी