ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ बन जाएगी

ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ बन जाएगी

Image Source : File

QS World University Rankings ने हाल ही में साल 2023 की रैंकिंग जारी की है।

Image Source : File

इस रैंकिंग में Massachusetts Institute of Technology (MIT) को दुनिया में पहला स्थान मिला है। इसने इस रैंकिंग में ओवर ऑल 100 स्कोर किया है।

Image Source : File

इसके बाद दूसरे नंबर पर है University of Cambridge, ये यूके में स्थित है। इसे 98.8 स्कोर दिया गया है।

Image Source : File

तीसरे नंबर पर है Stanford University, ये अमेरिका के स्टैनफोर्ड में स्थित है। इसे 98.5 स्कोर मिला है।

Image Source : File

चौथे नंबर पर है University of Oxford, ये भी यूके में स्थित है। इसे इस रैंकिंग में 98.4 रैंकिंग दी गई है।

Image Source : File

पांचवें नंबर पर है Harvard University. इसे रैंकिंग में 97.6 स्कोर प्राप्त हुआ है।

Image Source : File

छठे नंबर पर है California Institute of Technology (Caltech). इसे रैकिंग में 97 स्कोर मिला है। ये भी अमेरिका में है।

Image Source : File

Imperial College London को इस रैंकिंग ने छठें नंबर पर ही रखा है। इसे भी रैकिंग में 97 स्कोर मिला है।

Image Source : File

इसके बाद 8वें नंबर पर UCL यूनिवर्सिटी है। ये भी यूके में है। इसे इस रैंकिंग में 95 स्कोर दिया गया है।

Image Source : File

9वें नंबर ETH Zurich यूनिवर्सिटी है। ये स्वीटजरलैंड में स्थित है। इसे 93.6 स्कोर मिला है।

Image Source : File

10वें नंबर पर है University of Chicago.ये अमेरिका में स्थित है। इसे 93.2 स्कोर दिया गया है।

Image Source : File

Next : अमेरिका से भी ज्यादा इन देशों में ट्रक ड्राइवर को मिलती है सैलरी, देखें लिस्ट