QS World University Rankings ने हाल ही में साल 2023 की रैंकिंग जारी की है।
Image Source : File इस रैंकिंग में Massachusetts Institute of Technology (MIT) को दुनिया में पहला स्थान मिला है। इसने इस रैंकिंग में ओवर ऑल 100 स्कोर किया है।
Image Source : File इसके बाद दूसरे नंबर पर है University of Cambridge, ये यूके में स्थित है। इसे 98.8 स्कोर दिया गया है।
Image Source : File तीसरे नंबर पर है Stanford University, ये अमेरिका के स्टैनफोर्ड में स्थित है। इसे 98.5 स्कोर मिला है।
Image Source : File चौथे नंबर पर है University of Oxford, ये भी यूके में स्थित है। इसे इस रैंकिंग में 98.4 रैंकिंग दी गई है।
Image Source : File पांचवें नंबर पर है Harvard University. इसे रैंकिंग में 97.6 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Image Source : File छठे नंबर पर है California Institute of Technology (Caltech). इसे रैकिंग में 97 स्कोर मिला है। ये भी अमेरिका में है।
Image Source : File Imperial College London को इस रैंकिंग ने छठें नंबर पर ही रखा है। इसे भी रैकिंग में 97 स्कोर मिला है।
Image Source : File इसके बाद 8वें नंबर पर UCL यूनिवर्सिटी है। ये भी यूके में है। इसे इस रैंकिंग में 95 स्कोर दिया गया है।
Image Source : File 9वें नंबर ETH Zurich यूनिवर्सिटी है। ये स्वीटजरलैंड में स्थित है। इसे 93.6 स्कोर मिला है।
Image Source : File 10वें नंबर पर है University of Chicago.ये अमेरिका में स्थित है। इसे 93.2 स्कोर दिया गया है।
Image Source : File Next : अमेरिका से भी ज्यादा इन देशों में ट्रक ड्राइवर को मिलती है सैलरी, देखें लिस्ट