हर इंसान चाहता है कि उसके पास पैसे की कमी न हो चाहे वो नौकरीपेशा हो या कोई बिजनेसमैन, नौकरी वालों की आकांक्षा रहती है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सैलरी व सुविधाएं मिले।
Image Source : freepikहमारे देश में एक IAS और IPS को काफी सुविधाएं दी जाती हैं। एक IAS को शुरूआत में 56,600 रुपये सैलरी मिलती है वहीं IPS को 56,100 रुपये मिलते हैं। अनुभव के साथ ये सैलरी लाखों में हो जाती है।
Image Source : fileइंडियन आर्मी का काम बेहद चुनौती भरा होता है इसलिए उन्हें सैलरी भी अच्छी दी जाती है। एक लेफ्टिनेंट की सैलरी 68000 से शुरू होती है और अनुभव के साथ ये सैलरी लाखों में पहुंच जाती है।
Image Source : fileISRO में काम करने वाले को 60,000 रुपये शुरूआती सैलरी के रूप में मिलते हैं और एक्सपीरिएंस के साथ-साथ लाखों में पहुंच जाते हैं। इनके आवास जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
Image Source : fileRBI में नौकरी करने वाले लोगों को मोटी सैलरी (करीब 67,000 रुपये) मिलती है। इसके साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है।
Image Source : Fileइंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को शुरुआत में 60000 रुपए तक की सैलरी दी जाती है।
Image Source : FreepikPSU जॉब यानी कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में नौकरी पाने के लिए इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी GATE परीक्षा में शामिल होते हैं। पीएसयू में चयनित इंजीनियरों को शुरुआती 60,000 रुपए की सैलरी दी जाती है।
Image Source : freepikकर्मचारी चयन आयोग (SSC) के तहत चयनित ग्रुप बी और ग्रुप सी के ऑफिसर्स को शुरुआत सैलरी 45,000 रुपए दी जाती है।
Image Source : freepikविदेश मंत्रालय में एएसओ के रूप में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी सीजीएल पास करना होगा। इन्हें शुरुआत में सैलरी 1.25 लाख रुपए दी जाती है। बाद में सैलरी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
Image Source : freepikNext : जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं 'The Kerala Story' की अदा शर्मा