आज के समय में आवागमन इतना सुलभ हो गया है कि कितना भी दूर का रास्ता क्यों न हो, कुछ घंटों में कवर हो जाता है।
Image Source : Pexels आज के समय में लंबी दूरी के लिए एयरोप्लेन का चलन भी बढ़ गया है।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है।
Image Source : Freepik बता दें के वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश भी कहा जाता है।
Image Source : Pexels वेटिकन सिटी, ईसाइयों के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है।
Image Source : Pexels वेटिकन सिटी मात्र 0.44 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला है।
Image Source : Pexels Next : आखिर 'भारत का पहला गांव' कौन सा है? जानें