सड़क पर चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं
Image Source : Social Mediaविज्ञान के नजरिए से ब्रेक लगाने के बाद घर्षण के कारण गाड़ियां तुरंत रुक जाती हैं
Image Source : Social Mediaजहाज में भी ब्रेक होता है, जिसे लैंडिंग के वक्त इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फ्लाइट रनवे पर उतरता है
Image Source : Social Mediaलेकिन क्या आपको पता है कि पानी वाले जहाज में कोई ब्रेक नहीं होता
Image Source : Freepikतो भला फिर ये रुकता कैसे है, आपने देखा होगा पानी के बड़े-बड़े जहाज बंदरगाहों पर किनारे स्थिर खड़े रहते हैं
Image Source : Freepikतो चलिए आपको बताते हैं कि बिना ब्रेक के पानी के बड़े-बड़े जहाजों को आखिर कैसे रोकते हैं
Image Source : Freepikपानी के जहाजों को रोकने के लिए बड़े-बड़े लंगर नीचे डालने पड़ते हैं
Image Source : Freepikइन्हें लोहे के चेन के सहारे नीचे समुद्र की तलहटी में छोड़ा जाता है
Image Source : Freepikइन लंगरों का वजन इतना ज्यादा होता है कि ये नीचे समुद्र की तलहटी में जाने के बाद ये जहाज को रोक देते हैं
Image Source : Freepikइसके अलावा पानी के जहाजों में रिवर्स गियर होते हैं, जिन्हें लगाने के बाद ये जहाजों की स्पीड को कम कर देते हैं
Image Source : FreepikNext : कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल?