आज 5 सितंबर को देश में हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Image Source : Pixabay ये दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है।
Image Source : PTI इस मौके पर आज हम आपको वर्तमान समय के कुछ शिक्षकों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शिक्षा जगत में एक नया आयाम खड़ा किया है।
Image Source : File आनंद कुमार(सुपर-30: गणित के प्रख्यात शिक्षक आनंद कुमार अपनी सुपर 30 कोचिंग के लिए जाने जाते हैं। ऋतिक रोशन अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'सुपर 30' उनके जीवन पर आधारित थी।
Image Source : Twitter डा. विकास दिव्यकीर्ति: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति 'दृष्टि आईएएस' के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। पूर्व में वे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे चुके है। वह एक एक्स IAS ऑफिसर भी रह चुके हैं।
Image Source : Facebook अलख पांडेय(फिजिक्स वाला): फिजिक्स वाला भारत में सबसे अच्छे प्लेटफार्मों में से एक है जो विज्ञान के छात्रों के लिए शिक्षा और परीक्षा-उत्तीर्ण सामग्री को सरल बनाता है। अलख पांडे इसी प्लेटफॉर्म के संस्थापक और सीईओ हैं।
Image Source : twitter फैज़ल खान(खान सर): आज की तारिख में खान सर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। इनकी तारीफ अमिताभ बच्चन से लेकर सोनू सूद तक कर चुके हैं। खान सर का असली नाम फैज़ल खान है।
Image Source : Twitter Next : ये है ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा, जिसमें समा सकते हैं 10 अरब सूरज