स्मृति मंधाना ने लिया इस कोर्स में एडमिशन, अब तक थीं मात्र इतनी पढ़ी-लिखी

स्मृति मंधाना ने लिया इस कोर्स में एडमिशन, अब तक थीं मात्र इतनी पढ़ी-लिखी

Image Source : Instagram

​​भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

Image Source : Instagram

स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की उप कप्तान हैं.

Image Source : Instagram

वह भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग करने उतरती हैं और सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा देती हैं.

Image Source : Instagram

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 में हुआ.

Image Source : Instagram

स्मृति ने अभी 2023-24 सेशन में कोल्हापुर के संजय घोडावत यूनिवर्सिटी में बी.कॉम में एडमिशन लिया है.

Image Source : instagram

26 साल की स्टार खिलाड़ी ​स्मृति मंधाना साइंस में पढ़ना चाहती थीं, पर क्रिकेट से जुड़ने के कारण वह इसकी पढ़ाई नहीं कर सकीं.

Image Source : Instagram

इससे पहले स्मृति ने सांगली के फेमस कॉलेज में बी.कॉम एडमिशन लिया था, पर क्रिकेट की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी थी.

Image Source : Instagram

Next : दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल? हर बच्चे का करियर सेट