बात चाहे भारत की हो या विदेश की, रेल के सफर को हर जगह ही पसंद किया जाता है।
Image Source : Pexels आज हम दुनिया के सबसे लंबे रेल सफर के बारे में बताएंगे जिसकी यात्रा में लगभग एक सप्ताह भी लग जाता है।
Image Source : Pexels ये रेल सफर रूस में मॉस्को से प्योंगयांग तक का है।
Image Source : Pexels दूसरे नंबर पर आता है कनाडा में टोरंटो से वैंकूवर तक का रेल सफर।
Image Source : Pexels चीन दुनिया के तीसरे सबसे लंबे रेलवे मार्ग की मेजबानी करता है।
Image Source : Pexels चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया का सिडनी को पर्थ से जोड़ने वाला रेल रूट।
Image Source : Pexels इस लिस्ट में भारत की सबसे लंबी रेलवे लाइन भी शामिल है
Image Source : Pexels भारत की ये यात्रा असम के डिब्रूगढ़ को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जोड़ती है।
Image Source : Pexels Next : किस देश में कितनी भाषा बोली जाती हैं, देखें भारत का नंबर?