इस राजपूट सम्राट ने युद्ध में बाबर को चटा थी धूल, दुश्मन भी करते थे वीरता के गुणगान

इस राजपूट सम्राट ने युद्ध में बाबर को चटा थी धूल, दुश्मन भी करते थे वीरता के गुणगान

Image Source : Social Media

इतिहास में ऐसे कम ही राजा हुए हैं जिनकी वीरता के गुणगान उनके दुश्मनों ने किया हो।

Image Source : Social Media

मेवाड़ के महाराणा राणा सांगा ऐसे ही राजाओं में थे। बता दें कि राणा सांगा ने 1509 से 1528 तक शासन किया।

Image Source : Social Media

राणा सांगा ने भारतीय इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

Image Source : Social media

इतिहास में राणा का नाम इसलिए भी अमर हैं कि उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एक किया था।

Image Source : Social Media

सन 1527 ई. में बयाना के युद्ध में राणा सांगा ने मुगल सम्राट बाबर की सेना को परास्त कर बयाना का किला जीता था।

Image Source : Social Media

उनके दुश्मन बाबर ने भी कहा था कि राणा सांगा उस समय हिंदुस्तान में सबसे शक्तिशाली शासक थे।

Image Source : Social Media

कहा जाता है कि सांगा ने 100 लड़ाईयां लड़ी थीं और विभिन्न संघर्षों में उनकी आँख तथा हाथ और पैर खो गए थे।

Image Source : Social Media

राणा सांगा 16वीं शताब्दी के सबसे शक्तिशाली शासक थे, कहा जाता है कि खानवा युद्ध के दौरान इनके शरीर पर 80 घाव थे।

Image Source : Social Media

सांगा की मृत्यु अपने ही सरदारों द्वारा जहर देने के कारण 30 जनवरी 1528 चित्तौड़ में हुई थी।

Image Source : Social Media

Next : ये हैं देश के भूतिया रेलवे स्टेशन