इतिहास में ऐसे कम ही राजा हुए हैं जिनकी वीरता के गुणगान उनके दुश्मनों ने किया हो।
Image Source : Social Media मेवाड़ के महाराणा राणा सांगा ऐसे ही राजाओं में थे। बता दें कि राणा सांगा ने 1509 से 1528 तक शासन किया।
Image Source : Social Media राणा सांगा ने भारतीय इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है।
Image Source : Social media इतिहास में राणा का नाम इसलिए भी अमर हैं कि उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एक किया था।
Image Source : Social Media सन 1527 ई. में बयाना के युद्ध में राणा सांगा ने मुगल सम्राट बाबर की सेना को परास्त कर बयाना का किला जीता था।
Image Source : Social Media उनके दुश्मन बाबर ने भी कहा था कि राणा सांगा उस समय हिंदुस्तान में सबसे शक्तिशाली शासक थे।
Image Source : Social Media कहा जाता है कि सांगा ने 100 लड़ाईयां लड़ी थीं और विभिन्न संघर्षों में उनकी आँख तथा हाथ और पैर खो गए थे।
Image Source : Social Media राणा सांगा 16वीं शताब्दी के सबसे शक्तिशाली शासक थे, कहा जाता है कि खानवा युद्ध के दौरान इनके शरीर पर 80 घाव थे।
Image Source : Social Media सांगा की मृत्यु अपने ही सरदारों द्वारा जहर देने के कारण 30 जनवरी 1528 चित्तौड़ में हुई थी।
Image Source : Social Media Next : ये हैं देश के भूतिया रेलवे स्टेशन