देश तेजी से डिजिटल हो रहा है। ऐसे आजकल युवा जॉब की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उनके लिए ये हम आज अहम जानकारी लेकर आए हैं।
Image Source : Freepik जानकारी के लिए बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल मार्केंटिंग इंडस्ट्री 2027 तक 750 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो जाएगी। ऐसे में हमें कुछ ऐसे कोर्स करने होंगे जो डिजिटल हों।
Image Source : Freepik आइए जानते हैं इनके नाम ....
Image Source : Freepik डिजिटल मार्केंटिंग एक्जीक्यूटिव- इस पद पर नौकरी करने वाले का काम ग्राहकों के साथ कम्यूनिकेशन बनाकर स्ट्रैटजी पर काम करना,साथ ही कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रजेंस करना होता है। इस पद पर काम करने वाले को सालाना कम से कम 3 से 5 लाख रुपये सैलरी मिलती है।
Image Source : Freepik गूगल ADs एक्सपर्ट- इस पद पर काम करने वाले को किसी कंपनी के लिए गूगल एड मैनेज करना पड़ता है, पैड सर्च लैंडिंग पेजेज और एड कैपेंन को बनाना व ऑप्टिमाइज करना पड़ता है। इन पद पर काम करने वाले को 5 से 9 लाख रुपये हर साल मिलते हैं।
Image Source : Freepik कंटेंट राइटर- कटेंट लिखने वाले लोग ब्रांड विजिविलिटी बढ़ाने के लिए इंगेजिंग कटेंट लिखते हैं। ये कंटेंट डिजिटल या प्रिंट फॉर्म में पब्लिश होता है।
Image Source : Freepik सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट- इनका काम सोशल मीडिया पर पेजों को मैनज करना व स्ट्रैटजी बनाना, ये सोशल साइट्स पर रोह कंटेंट तैयार करवाकर पब्लिश करते हैं। इन्हें इन पदों पर 2 से 6 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है।
Image Source : Freepik SEO एक्सपर्ट- इनका काम कंटेंट के लिए की-वर्ड रिसर्च, लिंक बिल्डिंग लेटेस्ट एसईओ प्रैक्टिस पर काम करना, कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट डेवलपमेंट आदि होता है। ये सालाना 2.5 से 8 लाख रुपये कमा लेते हैं।
Image Source : Freepik Next : एक IAS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और कौन सी सुविधाएं मिलती हैं