आजकल पेट्रोल पंप अक्सर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है।
Image Source : PTI हर कोई कभी न कभी पेट्रोल-डीजल भरवाने पर ठगी के शिकार जरूर हुए होंगे।
Image Source : Pexels पेट्रोल पम्प पर होने वाली इस धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए, हम इसके लिए कुछ टिप्स बताएंगे।
Image Source : PTI पेट्रोल भरवाते समय ये जरूर देखें कि कर्मचारी मशीन को जीरो कर रहा है या नहीं। अगर नहीं तो उसे टोककर ऐसा करने के लिए कहें।
Image Source : PTI पेट्रोल शुद्द है या नहीं: आप पेट्रोल पंप से एक फिल्टर पेपर मांगे, फिर उसपर 2-4 बूंद फ्यूल डालें। अगर उसपर पेट्रोल ने दाग छोड़ा तो वह मिलावटी ईंधन है। अगर शुद्ध हुआ तो कोई दाग नहीं छूटेगा।
Image Source : Pexels फ्यूल भरवाने के बाद कभी रसीद लेना न भूलें। इससे उपभोक्ता को फ्यूल की मौजूदा कीमत की जानकारी रहती है।
Image Source : PTI लीटर टेस्ट: सभी पेट्रोल पंपों के पास 5 लीटर का माप होता है। अगर 5 लीटर पेट्रोल इसमें पूरी तरह से आ रहा है, तो आपको चालाकी से कम पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अगर ये खाली रहता है तो झोल है।
Image Source : Pexels Next : IPS अफसर ने बताया कैसे करें यूपीएससी की तैयारी