कुछ लोग वैसे तो बहुत बोलते हैं लेकिन लोगों की भीड़ के सामने वो नहीं बोल पाते हैं। इसका एक कारण डर और अंडरकॉन्फिडेंट होना भी है।
Image Source : Pexels कुछ लोग भीड़ के सामने बेधड़क बोलते हैं तो वहीं कुछ अटक से जाते हैं। आज हम आपको इसके डर को खत्म करने और बेधड़क बोलने के कुछ टिप्स बताएंगे।
Image Source : pexels लोगों की भीड़ के सामने बेबाक बोलना या एक अच्छी स्पीच देने के लिए Confidence लेवल हाई होना बेहद जरूरी है।
Image Source : Pexels अच्छा और इंपेक्टफुल बोलने के लिए सुनना बहुत जरूरी है, तो आप लोगों को बोलते हुए अवश्य सुनें।
Image Source : Pexels किसी शख्स को सुनने के साथ-साथ आपको अपने विषय पर पढ़ना भी बेहद जरूरी है ताकि आपकी अपने सब्जेक्ट पर कमांड हो सके।
Image Source : Pexles इन बातों पर अमल करन के साथ मिरर सामने बोलने की प्रैक्टिस करना न भूलें, इससे आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को बेहतर कर पाएंगे।
Image Source : Pexels इन सबके अलावा आप अपनी ही स्पीच को रिकॉर्ड कर सुनें, जिससे आप उसमें ऊपर नीचे का उतार चढ़ाव को समझ पाएं।
Image Source : Pexels बेधड़क बोलने के साथ-साथ आपको अपनी वे-ऑप प्रिजेंटेशन पर फोकस करना होगा, तभी आपकी स्पीच इंप्रेसिव होगी।
Image Source : Pexels Next : IAS सौम्या शर्मा से सीखें चुनौतियों को पार करना, 4 माह में किया UPSC क्लियर