ये तो आपको भी पता होगा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास छापने का काम है।
Image Source : File पहला महाराष्ट्र के नासिक में प्रिंटिंग कारखाना है, ये 1926 को शुरू की गई थी।
Image Source : File दूसरा मध्यप्रदेश के देवास में है, ये प्रेस 1975 में शुरू हुई।
Image Source : File तीसरा कर्नाटक के मैसूर में है, ये 1999 में शुरू की गई।
Image Source : File चौथी प्रिंटिंग प्रेस पश्चिम बंगाल के सलबोनी में खुली, यह साल 2000 में शुरू हुई।
Image Source : File बता दें कि देवास और नासिक की प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया देखती है।
Image Source : File जबकि, सलबोनी और मैसूर की प्रेस को भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड चलाती है।
Image Source : File भारतीय नोट में इस्तेमाल होने वाला ज्यादातर पेपर जर्मनी, यूके और जापान से आयात किया जाता है।
Image Source : File वहीं, स्याही हमारे देश में ही मैसूर में लगी यूनिट वर्णिका उपलब्ध कराती है
Image Source : file Next : BCA,MCA या फिर MBA, जानें किन कोर्सों में मिलती है ज्यादा सैलरी वाली नौकरी