NEET और UGC NET को लेकर इन दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए सभी के निशाने पर है।
Image Source : Freepik बता दें कि आज से 7 साल पहले एनटीए का गठन हुआ था, तब से ये देश की बड़ी-बड़ी परीक्षाएं आयोजित कराता है।
Image Source : Freepik नीट एग्जाम को लेकर एनटीए पर ढ़ेरों सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसे में लोगों के मन में अब एनटीए को लेकर खीझ-सी उठी हुई है।
Image Source : File लोगों को जानना है कि कौन-कौन सा एग्जाम एनटीए आयोजित करता है? आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Freepik ये तो आप जानते ही होंगे की एनटीए, नीट, यूजीसी नेट और जेईई परीक्षा कंडक्ट कराता है। पर इसके अलावा भी 12 नाम है जिनकी परीक्षा एनटीए कराता है।
Image Source : Freepik एनटीए, कॉमन मैनेजमेंट टेस्ट (CMAT), ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) आयोजित कराता है।
Image Source : Freepik इसके अलावा, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE), ICAR और CSIR एग्जाम आयोजित करता है।
Image Source : Freepik इसके अतिरिक्त होटल मैनेजमेंट के लिए नेशनल काउंसिल फॉर मैनेजमेंट एंड कैटेरिंग टेक्नोलॉजी NCHM JEE, CUET UG-PG, SWAYAM और JIPMAT एग्जाम भी आयोजित करता है।
Image Source : Freepik Next : Train के आखिरी कोच पर क्यों बना होता है X निशान?