NEET 2024 में कितनी कटऑफ आने पर किस कॉलेज में मिल सकता है एडमिशन?

NEET 2024 में कितनी कटऑफ आने पर किस कॉलेज में मिल सकता है एडमिशन?

Image Source : File

नीट यूजी की रिजल्ट जारी कर दी गई है। अब छात्रों को कटऑफ के हिसाब से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। आइए जानते हैं कितने कटऑफ में कौन-सा कॉलेज मिल सकता है।

Image Source : File

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली में एडमिशन लेने के लिए आपके नंबर बेस्ट होने चाहिए। पिछले साल एम्स की कटऑफ 98 परसेंटाइल या उससे ज्यादा रखी गई थी। इस बार भी कुछ ऐसे ही कटऑफ रखी जा सकती है।

Image Source : File

कटऑफ के आधार पर दूसरे नंबर पर आता है चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMR)। पिछल साल 97 परसेंटाइल या उससे ज्यादा नंबर लाने वालों को ही यहां एडमिशन मिला था।

Image Source : File

फिर है क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर से नीट एडमिशन के लिए 95 परसेंटाइल कटऑफ रखी गई थी।

Image Source : File

वहीं, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS), बेंगलुरु की कटऑफ पिछले साल 94 परसेंटाइल थी।

Image Source : File

इसके बाद JIPMER कॉलेज का नंबर आता है। यहां एडमिशन के लिए NEET UG में 92 से 93 परसेंटाइल तक कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं। पिछले साल भी यहां इतनी ही कटऑफ गई थी।

Image Source : File

फिर अमृता विश्व विद्यापीठम का नंबर आता है, यहां एडमिशन के लिए NEET UG 2024 में कटऑफ स्कोर 91 परसेंटाइल के आसपास होना जरूरी है।

Image Source : File

इसके बाद संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI), लखनऊ का नंबर आता है, यहां एडमिशन के लिए छात्रों को NEET UG 2024 में लगभग 90वें परसेंटाइल कटऑफ स्कोर लाना पड़ सकता है।

Image Source : File

वहीं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के लिए बीएचयू आमतौर पर अपना कटऑफ स्कोर निर्धारित करता है। पिछले साल यहां कटऑफ 89 से 90 परसेंटाइल थी, उम्मीद की जा सकती है कि इस साल भी यही हो।

Image Source : File

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल में एडमिशन लेने के लिए मेडिकल छात्र को NEET UG 2024 में 88 परसेंटाइल के आसपास कटऑफ स्कोर होना चाहिए।

Image Source : File

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी NEET UG 2024 के लिए 87 से 88 परसेंटाइल तक कटऑफ स्कोर होना चाहिए।

Image Source : File

Next : सबसे ज्यादा सैलरी किस आईएएस को मिलती है?