हमारे शरीर के ये अंग किसी काम के नहीं

हमारे शरीर के ये अंग किसी काम के नहीं

Image Source : Social Media

मनुष्य के अंदर 206 हड्डियां और 78 ऑर्गन होते हैं।

Image Source : Social Media

हर एक ऑर्गन का कुछ न कुछ काम होता है। अगर ये न रहे तो हमारा शरीर बेकार हो जाएगा।

Image Source : Social Media

लेकिन कुछ अंग ऐसे भी हैं जिनके न होने से इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Image Source : Social Media

आइए आपको बताते हैं इन अंगों के बारे में

Image Source : Social Media

1. अपेंडिक्स (Appendix) आपने देखा या सुना होगा कि पेट में सूजन आ जाता है तो डॉक्टर अपेंडिक्स को निकालने की सलाह देते हैं।

Image Source : Social Media

2. अकल दाढ़ (Wisdom Teeth) मनुष्य के शरीर में अकल दाढ़ का कोई काम नहीं है।

Image Source : Social Media

3. टॉन्सिल (Tonsil) टॉन्सिल से कोई काम नहीं होता। कभी-कभी अगर इसमें इंफेक्शन हो जाता है तो डॉक्टर इसे हटवाने की सलाह देते हैं।

Image Source : Social Media

4. पित्ताश्य (Gall Bladder) जब पथरी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो डॉक्टर इसे निकाल देते हैं।

Image Source : Social Media

5. कान की मांसपेशियां (Auricular Muscles) कान की मांसपेशियां हमारे किसी काम की नहीं है।

Image Source : Social Media

ज्यादातर ये मसल्स जानवरों के काम आते हैं इससे उन्हें अपने कान हिलाने में मदद मिलती है।

Image Source : Social media

विज्ञान के मुताबीक जानवरों को इससे शिकारियों का पता लगाने में मदद मिलती है।

Image Source : Social Media

Next : भारत के इन शहरों में है सबसे ज्यादा आबादी, यहां देखें डिटेल