देश में राष्ट्रपति के बाद सबसे बड़ा पद प्रधानमंत्री का होती है।
Image Source : File हालांकि राष्ट्रपति से ज्यादा शक्ति प्रधानमंत्री के पास होता है।
Image Source : File अब तक देश को 15 प्रधानमंत्री मिल चुके हैं, इनमें से कुछ ने एक बार से ज्यादा पीएम पद संभाला है।
Image Source : File आज के प्रधानमंत्री के पास कार, आवास व प्लेन वगैरह सारी सुविधाएं होती है।
Image Source : File पर देश में एक ऐसे भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं जिन्होंने कार के लिए बैंक से लोन लिया था।
Image Source : File क्या आप इनका नाम जानते हैं ?
Image Source : File अगर जानते हैं तो ठीक वरना हम बताते हैं।
Image Source : File हम बात कर रहे हैं लाल बहादुर शास्त्री की, ये देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे।
Image Source : Social media लाल बहादुर शास्त्री इतने सच्चे और ईमानदार थे, कि अपने बच्चों के जिद पर कार तो ली पर खुद के पैसों से और जब पैसे कम हुए तो पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया।
Image Source : Social media Next : ये हैं टॉप 10 सेक्टर, जिनमें मिलती हैं सबसे ज्यादा सैलरी