वर्तमान समय में देश में कुल 486 हवाई अड्डे, हवाई पट्टियाँ, फ्लाइंग स्कूल और सैन्य अड्डे उपलब्ध हैं।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे उंचाई पर स्थित एयरपोर्ट कौन सा है। आज हम आपको इस खबर के जरिए यही बताएंगे।
Image Source : Pexels भारत में सबसे उंचाई पर स्थित एयरपोर्ट का नाम कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डा है।
Image Source : File ये एयरपोर्ट भारत के लद्दाख की राजधानी लेह में स्थित है।
Image Source : Pexels ये एयरपोर्ट समुद्र तल से 3,256 मीटर (10,682 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है।
Image Source : Pexels यह दुनिया का 23वां सबसे ऊंचा वाणिज्यिक हवाई अड्डा है।
Image Source : Pexels कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डा पहले भारतीय वायु सेना के अंतर्गत आता था।
Image Source : Pexels साल 2016 के फरवरी में भारतीय वायु सेना इस एयरपोर्ट को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया था।
Image Source : Pexels Next : दुनिया के ऐसे देश, जहां नहीं है एक भी पेड़