

इन दिनों बिग बॉस की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी चर्चा का विषय बनी हुई हैं, हाल ही में उन्होंने अपनी कहानी दुनिया के सामने बताई की कैसे उन्होंने अपने घर को संभाला है।
Image Source : Instagramशिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने गांव में रहकर ही मजेदार रील्स बनाती हैं, जिनमें कॉमेडी भी होती है।
Image Source : Instagramशिवानी कुमारी अपने गांव में रहकर सोशल मीडिया कंटेंट बनाती हैं और सनसनी बन गई हैं।
Image Source : Instagramआज शिवानी कुमारी अपने दम पर लोकप्रियता पा रही हैं और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' तक भी पहुंच गई हैं।
Image Source : Instagramपर कभी ऐसा भी वक्त देखा, जब उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं थे।
Image Source : Instagramइंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख फॉलोअर्स हैं। उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो ब्लॉग्स लोगों को खूब पसंद आते हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि उनकी एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज हैं।
Image Source : Instagramऐसे में आइए जानते हैं उनकी पढ़ाई के बारे में.....
Image Source : Instagramवहीं, शिवानी कुमारी की स्कूलिंग अरयारी गांव के सरकारी स्कूल से हुए है, साथ ही हायर एजुकेशन की बात करें तो बी.कॉम पास किया है।
Image Source : InstagramNext : न मिले MBBS,BDS में एडमिशन तो इस मेडिकल कोर्स में अजमाएं किस्मत, होगी लाखों में सैलरी