IIT, NIIT... में प्रवेश के लिए JoSAA Counselling प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है।
Image Source : Pexels जिन कैंडिडेट्स ने जेईई परीक्षा(मेन, एडवांस्ड) में सफलता पाई है वे सभी आवेदन के पात्र हैं।
Image Source : Pexels अब सवाल ये है कि JoSAA Counselling में किस आधार पर होगा सीट अलॉट होगी।
Image Source : Pexels तो चलिए आइए जानते हैं इस सवाल के जवाब को
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि सीटों का अलॉटमेंट कैंडिडेट्स की रैंकिंग और विषय की पसंद के आधार पर किया जाएगा।
Image Source : Pexels बता दें कि इस बार JoSSA Counselling 5 राउंड तक चलेगी।
Image Source : Pexels JoSSA Counselling को विभिन्न IIT, NIIT, IIIT, IIESt, IIIT और GFTI में एडमिशन के आयोजित किया जा रहा। JoSSA Counselling को विभिन्न IIT, NIIT, IIIT, IIESt, IIIT और GFTI में एडमिशन के आयोजित किया जा रहा।
Image Source : Pexels उम्मीदवारों के पास कई ऑप्शन चुनने का मौका होगा लेकिन कैंडिडेट्स को अपने अंकों के बेस पर कॉलेज जोड़ने की सलाह दी जाती है।
Image Source : Pexels Next : UPSC का एग्जाम क्या 17 साल का छात्र दे सकता है?