हर कोई चाहता है कि उसके पास मोटी कमाई वाली नौकरी हो, लेकिन जानकारी न होने के कारण वे चूक जाते है.
Image Source : PIxabay ग्लासडोर की रिपोर्ट के मुताबिक ये नौकरियां लोगों को 60 से लेकर 80 लाख तक के पैकेज की नौकरी दिलाती हैं.
Image Source : Pixabay सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर को सालाना 77 लाख रुपये तक के पैकेज मिलते हैं.
Image Source : Pixabay आईटी मैनेजर को सालाना करीब 70 लाख रुपये तक के वेतन मिलते हैं.
Image Source : Pixabay आईटी मैनेजर रिसर्च करके टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन से जुड़े इफेक्टिव सिस्टम डेवलप करते हैं.
Image Source : Pixabay सॉफ्टवेयर ऑर्किटेक्ट का सालाना सैलरी पैकेज 80 लाख रुपये तक होती है.
Image Source : Pixabay सिक्योरिटी इंजीनियर कंपनी को टेक्निकल सिक्योरिटी मुहैया कराते हैं और इनकी सैलरी 60 लाख तक होती है.
Image Source : Pixabay डेटा साइंटिस्ट की सैलरी मोटी होती है, इन्हें 60-65 लाख सालाना मिलते हैं.
Image Source : Pixabay कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर की भी सालाना सैलरी करीब 60 लाख होती है.
Image Source : Pixabay Next : B.Ed में भूल कर भी इस तरह न लें एडमिशन, वरना होगा पछतावा