JEE Main 2025 के लिए एनटीए ने एग्जाम डेट जारी कर दी है। ऐसे में अब 22 जनवरी से 31 जनवरी तक जेईई मेन के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
Image Source : Freepik जेईई मेन दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल होती है, हर साल लाखों बच्चे इस एग्जाम में शामिल होते हैं लेकिन पास पर कुछ हजार की कर पाते हैं।
Image Source : Freepik एनटीए ने इस बार जेईई के एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया है, जिसके मुताबिक, फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे।
Image Source : Freepik हर सब्जेक्ट का पेपर 2 सेक्शन में होगा। सेक्शन ए में 20 सवाल और सेक्शन बी में 5 सवाल पूछे जाएंगे।
Image Source : Freepik ये सवाल इंटीजर टाइप के होंगे, वहीं, सेक्शन ए और बी के सभी प्रश्न हल करने होंगे। वहीं, कुल पेपर में 75 सवाल होंगे, जो कुल 300 नंबर का होगा।
Image Source : Freepik अब आइए जानते हैं कि एग्जाम के दौरान कितनी मिलती है रफ शीट?
Image Source : Freepik आमतौर पर जेईई परीक्षा के समय उम्मीदवार को 5 से 6 रफ शीट दी जाती है क्योंकि पेपर के दौरान रफ वर्क करने के लिए यह पर्याप्त मानी जाती है।
Image Source : Freepik हालांकि संभावना है कि इस बार 5-6 खुली शीट देने के बजाए छात्रों को एक बुकलेट दी जाए, इसमें भी करीबन 5 से 6 शीट पेपर होंगे।
Image Source : Freepik परीक्षा के बाद इन रफ शीट को फाइनल ओएमआर शीट के साथ जमा करना होता है, यानी कि छात्र इसे साथ नहीं ले जा सकते।
Image Source : Freepik Next : इस देश में नहीं है एक भी एयरपोर्ट