जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा एनटीए 4 अप्रैल को शुरू करने जा रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है।
Image Source : File परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन ड्रेस कोड दिशानिर्देशों की जांच करनी चाहिए, जिनका जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के दौरान पालन किया जाना चाहिए।
Image Source : File परीक्षा से पहले और टॉयलेट ब्रेक के बाद भी उम्मीदवारों की तलाशी ली जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर बैन है।
Image Source : File जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड दिशानिर्देश दिए गए हैं
Image Source : File 1. छात्रों को किसी भी प्रकार के आभूषण या आभूषण या किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु या कोई कपड़ा या धातु से वस्तु नहीं पहननी चाहिए।
Image Source : File 2. टोपी, स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ, मफलर या सिर ढकने वाला कोई भी कपड़ा नहीं पहनना है।
Image Source : File 3.साथ ही उम्मीदवारों को खुले जूते जैसे चप्पल या सैंडल पहनना चाहिए।
Image Source : File 4. छात्रों को चश्मे, अंगूठी, कंगन या अन्य ऐसे सामान भी नहीं पहनने चाहिए।
Image Source : File 5. वहीं, एग्जाम में छात्रों को साधारण और आरामदायक कपड़े पहनें चाहिए। याद रहे कि बहुत अधिक जेब वाला कपड़ा नहीं पहनना है, इससे आपके ही टाइम का नुकसान होगा।
Image Source : File Next : UP Board Result 2024: नतीजे जारी होने के बाद कौन सी वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक