इन दिनों इजराइल वॉर जोन में है। बीते कुछ दिन पहले हमास ने इजराइल पर अटैक कर दिया था, जिसका इजराइल ने करारा जवाब दिया।
Image Source : Pexels इजराइल और हमास में छिड़ी जंग का अभी भयानक दौर चल रहा है, इस दौरान इजराइल ने अपनी रिजर्व्ड आर्मी को भी मोबलाइज करना शुरू कर दिया है।
Image Source : Pexels अब सवाल है कि आखिर ये रिजर्व्ड आर्मी क्या है? चलिए आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
Image Source : Pexels हमास से युद्ध के चलते इजराइल ने लगभग 3 लाख सैनिक से ज्यादा की रिजर्व्ड आर्मी को भी बुला लिया है।
Image Source : Pexels दरअसल, इजराइल में नियम है कि पुरुषों को 32 महीने और महिलाओं के लिए 24 महीने सेना में सेवा देना कंपल्सरी है। इसको ही रिजर्व्ड आर्मी कहा जाता है।
Image Source : Pexels इंमरजेंसी वॉर की स्थित में देश की सेना की मजबूती की लिए इस सिस्टम का इजाद किया गया।
Image Source : Pexels इजराइली कानून के मुताबिक 18 साल से ऊपर के हर शख्स को वॉर जोन के समय सेना में सर्विस देना जरूरी है।
Image Source : Pexels इजराइल में बने नियमों के मुताबिक मानसिक अथवा शारीरिक विकलांगता वाले लोगों को इस सेवा से छूट मिलती है।
Image Source : Pexels Next : भारत की पहली ट्रेन का क्या नाम था?