भारतीय रेलवे को हमारे देश की लाइफलाइन कहा जाता है। भारी संख्या में लोग रोजाना इससे सफर करते हैं।
Image Source : Fileआप लोगों ने भी अपने सफर के दौरान कभी न कभी ट्रेन में चैन पुलिंग को देखा ही होगा।
Image Source : Fileअब सवाल ये उठता है कि चैन पुलिंग किस बोगी या कोच से हुई है इस बात का पता पुलिस को कैसे चलता है। आज हम आपको इस बार में बताएंगे।
Image Source : Fileदरअसल, ट्रेन में एक वॉल्व लगा होता है, चेन पुलिंग करने पर कोच के ऊपर वाले कोने में यह वाल्व घूम जाता है; जिससे कोच का पता चल जाता है।
Image Source : Fileट्रेन को रोकने के लिए जिस बोगी से चैन को खींचा जाता है, उस कोच से बहुत तेज एयर प्रेशर के लीक होने की आवाज आती है। इससे भी पुलिस को पता चल जाता है।
Image Source : Fileचैन पुलिंग करने के बाद बहुत तेजी से एयर प्रेशर के साथ बाहर निकलती है, जिससे ये पता चल जाता है कि किस बोगी से चैन को खींचा गया है।
Image Source : Fileआपको बता दें ट्रेन की हर बोगी में इमरजेंसी ब्रेक होती हैं, जिनको केवल इमरजेंसी में ही यूज किया जाता है।
Image Source : Fileहालांकि, इसको उपयोग बिना किसी वजह के करना भारी भी पड़ सकता है।
Image Source : FileNext : मंगल को क्यों कहते हैं Red Planet