भारत में अधिकतर आबादी रेल से सफर करती है, जिसका मुख्य कारण सुगम और आरामदायक यात्रा है।
Image Source : Pexels आज के दौर में रेल की टिकट को लोग घर बैठे ही ऑनलाइन बुक कर लेते हैं, जिससे स्टेशन की जद्दोजहद से छुट्टी मिल जाती है।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपाका ऑनलाइन वेटिंग ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हो तो वो इनवैलिड हो जाएगा?
Image Source : Pexels अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आइए इस खबर के जरिए जानते हैं।
Image Source : Pexels सबसे पहले आपको बता दें कि ऑनलाइन बुक किए गए टिकट को ई टिकट कहते हैं।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि आपके द्वारा वेटिंग में बुक कया गया टिकट(ऑलाइन) यदि चार्ट बनने तक कंफर्म नहीं होता है तो आपका टिकट इनवैलिड हो जाता है।
Image Source : Pexels भारतीय रेलवे के मुताबिक ऐसे टिकट कैंसिल होने पर आपके रुपये रिफंड हो जाते हैं या यूं कहें कि वापस मिल जाते हैं।
Image Source : Pexels लेकिन ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने के समय लगे हुए Convenience Charge और ट्रांजैक्शन चार्ज वापस नहीं मिलता है।
Image Source : Pexels Next : किस IIT में बीटेक के लिए सबसे कम सीटें हैं?