आपने भी ट्रेन में जरूर सफर किया होगा, लेकिन क्या आपके मन में ऐसे सवाल आए कि रेल की पटरियों पर क्यों नहीं लगती जंग?
Image Source : File आपको कभी ये ख्याल भी आया कि आखिर इन पर जंग क्यों नहीं लगती। ये इतनी चमचमाती क्यों रहती हैं?
Image Source : File बता दें कि लोहा एक मजबूत धातु होता है, लेकिन जब इस पर जंग लगती है तो ये खराब होने लगता है।
Image Source : File लोहे पर जंग इसलिए लगती है क्योंकि वह ऑक्सीजन व नमी के संपर्क में आता है, इसके पर लोहे पर आयरन ऑक्साइड जम जाती है और लोहा खराब होने लगता है।
Image Source : File आपको भी लोहे की तरह दिखने के कारण रेल की पटरियां लोहे कि लगती होंगी। पर बता दें कि इन पटरियों को बनाने में एक खास धातु इस्तेमाल होता है।
Image Source : File इस धातु का नाम है मैंगनीज स्टील। ये स्टील और मेंगलॉय को मिला कर बनाया जाता है।
Image Source : File बता दें कि इस स्टील में 12 प्रतिशत मैंगनीज और 0.08 प्रतिशत कार्बन होता है। इसी से रेल की पटरियां बनाईं जाती हैं।
Image Source : File रेल की पटरियां मैंगनीज और कार्बन की वजह से ही जंगरोधी बन जाती है। और इसमें ऑक्सीकरण भी नहीं होता।
Image Source : File Next : ये है दुनिया का सबसे लंबा रेल सफर, लग जाता है पूरा सप्ताह