देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो दो राज्यों में स्थित है।
Image Source : Pexelsसूरत-भुसावल लाइन पर यह स्टेशन स्थित है।
Image Source : Pexelsइस स्टेशन का नाम नवापुर रेलवे स्टेशन है।
Image Source : Fileस्टेशन के बीचो-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं।
Image Source : Fileइसलिये इस स्टेशन का आधा भाग गुजरात में, तो शेष आधा महाराष्ट्र में है।
Image Source : fileनवापुर, महाराष्ट्र में एक छोटा सा शहर है।
Image Source : Pexelsइस शहर से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन गुजरात तक जाती है।
Image Source : PexelsNext : ये हैं दुनिया के 5 देश जिनके पास नहीं हैं अपने कोई भी एयरपोर्ट