इंडियन रेलवे को देश की धड़कन कहा जाता है।
Image Source : Fileये रोजाना लाखों लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाती है।
Image Source : Fileआपने अब तक बहुत रेलवे स्टेशन देखे होगे, पर ये रेलवे स्टेशन अनोखा है।
Image Source : Fileयहां आपको टिकट महाराष्ट्र में मिलेगा तो ट्रेन गुजरात में।
Image Source : Fileये रेलवे स्टेशन दो राज्यों के बीच में बसा हुआ है।
Image Source : Fileइस रेलवे स्टेशन का नाम है नवापुर रेलवे स्टेशन।
Image Source : Fileनवापुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर तो महाराष्ट्र में पड़ता है वही, स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठता है।
Image Source : Fileनवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है। इसका 300 मीटर महाराष्ट्र में और 500 मीटर का हिस्सा गुजरात में पड़ता है।
Image Source : FileNext : देश का इकलौता पेड़ जिसकी 24 घंटे पुलिस करती है रखवाली, पत्ता तोड़ने पर हो जाती है FIR