ट्रेन के एक इंजन में आखिर कितना इंजन ऑयल डालना पड़ता है?

ट्रेन के एक इंजन में आखिर कितना इंजन ऑयल डालना पड़ता है?

Image Source : File

भारतीय रेल का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैला हुआ है।

Image Source : File

ज्यादातर भारतीय रेल से ही अपनी यात्रा करते हैं।

Image Source : File

ये तो आपको भी पता होगा कि रेलवे ट्रेन और मालगाड़ियों के लिए कई तरह इंजन का इस्तेमाल करता है और सभी के पावर अलग-अलग होते हैं।

Image Source : File

हर रेल इंजन को चलाने के लिए इंजन ऑयल की जरूरत तो पड़ती ही है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इंजन में कितना ऑयल डलवाना पड़ता है।

Image Source : File

बता दें कि हर इंजन के पावर के हिसाब से तय होता है कि उसमें कितना इंजन ऑयल लगेगा? जिन इंजन का पावर ज्यादा होता है, उसमें ज्यादा ऑयल का इस्तेमाल होता है।

Image Source : File

रेलवे में WDM 3D, WDG3A, WDs6, wdp 4, 4b, 4d, wdg 4 टाइप के इंजन होते हैं।

Image Source : File

अगर लीटर के हिसाब से इंजन ऑयल की बात करें तो WDM 3 D, WDG3A में करीब 1080 लीटर, WDs6 में 530 लीटर, wdp 4, 4b, 4d, wdg 4 में 1457 लीटर तेल डाला जाता है।

Image Source : File

ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन के इंजन में 1000 से लेकर 1500 लीटर इंजन ऑयल का इस्तेमाल होता है।

Image Source : File

Next : ये हैं दुनिया की टॉप 10 सबसे सुरक्षित शहर, यहां नहीं होगी कोई परेशानी