Indian railway को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।
Image Source : File देशभर से लाखों लोग भारतीय रेलवे से रोजाना सफर करते हैं।
Image Source : Freepik लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर रेल कितने वोल्टेज पर दौड़ती है। आज इसी बारे में हम आपको बता देंगे।
Image Source : File ट्रेन कितनी वजनीली होती है इस बात का अंदाजा तो आपको होगी ही, तो इसे संचालित करने के लिए भी हाई पॉवर वोल्टेज की जरूरत होती है।
Image Source : Freepik भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ट्रेनों को 25 हजार वोल्टेज (25KV) की जरूरत होती है।
Image Source : File इस हाई वोल्टेज के करंट को ट्रेन में पेंटोग्राफ के जरिए आता है।
Image Source : File रेलवे को बिजली डायरेक्ट पॉवर ग्रिड से मिलती है।
Image Source : Freepik इसीलिए ज्यादातर रेलवे स्टेशंस के पास बिजली के सब स्टेशन होते हैं।
Image Source : Freepik Next : IIT में प्रोफेसर की कितनी होती है सैलरी?