हमारे देश में लाखों लोग रोजाना एक जगह से दूसरी जगह के लिए रेल से यात्रा करते हैं।
Image Source : Pixabay आपको जानकर हैरानी होगी कि रेलवे में एक ऐसा नियम भी है जिससे आप अपनी रेल टिकट को किसी और को ट्रांस्फर कर सकते हैं।
Image Source : File कभी-कभा ऐसा होता है कि आप टिकट तो करा लेते हैं पर यात्रा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप अपना कंफर्म टिकट किसी और को ट्रांस्फर कर सकते हैं।
Image Source : Pixabay रेलवे के इस नियम के तहत आप अपनी रेल टिकट अपने परिवार के सदस्यों को ट्रांस्फर कर सकते हैं। हालांकि ट्रेन टिकट कंफर्म होनी चाहिए।
Image Source : File ट्रेन टिकट आप अपने परिवार के सदस्यों में मां, बहन, भाई, बेटा-बेटी, पिता, पति, पत्नी के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं।
Image Source : File इसके लिए आपको 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट डालनी होगी और कुछ दस्तावेज देने होंगे। साथ ही जिसको आप टिकट ट्रांसफर कर रहे हैं उससे रिलेशन बताना होगा।
Image Source : File दोनों ही पैसेंजर की आईडी और टिकट की कॉपी टिकट काउंटर पर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा कराना होगा।
Image Source : File इसके बाद जांच होने के बाद आपका टिकट ट्रांसफर हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि टिकट कंफर्म होना चाहिए, वेटिंग में नहीं।
Image Source : File Next : Indian Railway में कितनी तरह की होती हैं पटरियां