तिरंगा फहराते वक्त भूल कर भी न करें गलती, हो सकती है जेल

तिरंगा फहराते वक्त भूल कर भी न करें गलती, हो सकती है जेल

Image Source : File

तिंरगा हमारे देश की आन है। इसका गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Image Source : File

कहीं भी फटा या मैला-कुचैला झंडा नहीं फहराना चाहिए।

Image Source : File

किसी व्यक्ति या वस्तु के अभिवादन के लिए झंडे को नीचे नहीं किया जाना चाहिए।

Image Source : File

झंडे का इस्तेमाल बंदनवार, फीता या झंडियां बनाने या किसी दूसरे प्रकार की सजावट के लिए बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।

Image Source : File

हमेशा 'केसरी' भाग को नीचे रखकर झंडा नहीं फहराया जाएगा।

Image Source : File

झंडे को जमीन को छूने या पानी में डूबने नहीं देना चाहिए।

Image Source : File

राज्य / सेना/केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की ओर से किए जाने वाले मृतक संस्कारों के अलावा, झंडे का इस्तेमाल किसी भी रूप में लपेटने के लिए नहीं किया जाएगा।

Image Source : File

तिंरगा किसी गाड़ी, रेल - गाड़ी या नाव के हुड, सिरे, बाजू या पिछले भाग पर नहीं लपेटा जाएगा।

Image Source : File

तिंरगा किसी भी रूप में विज्ञापन के काम में नहीं लाया जाएगा और न ही उस डंडे पर, जिस पर कि झंडा फहराया जाता है। साथ ही तिंरगे को किसी भी हाल में आग के हवाले नहीं करना चाहिए वरना आप जेल जा सकते हैं।

Image Source : File

Next : जानते हैं अशोक चक्र में 24 तीलियां ही क्यों होती हैं