IAS सौम्या शर्मा से सीखें चुनौतियों को पार करना, 4 माह में किया UPSC क्लियर

IAS सौम्या शर्मा से सीखें चुनौतियों को पार करना, 4 माह में किया UPSC क्लियर

Image Source : Instagram

सौम्या शर्मा को कम उम्र में ही ऐसा झटका लगा कि उनका पूरा जीवन ही बदल गया. दरअसल, 16 साल की उम्र में ही इनकी सुनने की शक्ति चली गई.

Image Source : Instagram

सौम्या ने इस कमी को दिल से नहीं लगाया बल्कि उन्होंने कड़ी चुनौतियों को पार कर सफलता प्राप्त की.

Image Source : Instagram

सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं. इनकी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी हुई है.

Image Source : Instagram

इसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की डिग्री हासिल की.

Image Source : Instagram

सौम्या लॉ के लास्ट ईयर में थी, तब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का मन बनाया.

Image Source : Instagram

सिर्फ 4 माह में प्री-एग्जाम पास किया.

Image Source : Instagarm

मेंस की परीक्षा के दिन सौम्या को तेज बुखार आ गया. सौम्या की हालात ऐसी थी एक दिन में उन्हें 3 बार सलाइन चढ़ाई जाती थी.

Image Source : Instagarm

लेकिन सौम्या ने हार नहीं मानी और परीक्षा में शामिल हुईं.

Image Source : Instagarm

सौम्या ने सभी चुनौतियों को पार कर यूपीएससी परीक्षा 2017 में AIR 9 रैंक हासिल की.

Image Source : Instagarm

Next : IIM के अलावा ये कॉलेज हैं MBA के लिए बेस्ट ऑप्शन