कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय के रजिस्ट्रेशन बीते दिन से शुरू हो गए हैं। ऐसे में बहुत सारे माता-पिता अपने बच्चे को नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं।
Image Source : NVS पर उन्हें फॉर्म के बारे में कोई आइडिया नहीं होता कि कैसे भरा जाएगा? इसलिए आज हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
Image Source : File अभिभावक को सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाना होगा।
Image Source : File फिर Click here for Class VI Registration 2024 लिंक पर जाना पड़ेगा, जैसे ही क्लिक करेंगे यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना है।
Image Source : NVS अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और मांगी गई फीस जमा करनी है और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Image Source : NVS ध्यान रहे कि फोटो, पैरेंट्स के सिग्नेचर, छात्र के सिग्नेचर, आधार कार्ड की डिटेल्स .JPG फॉर्मेट की 10 केबी साइज से ज्यादा न हो।
Image Source : NVS एक और चीज ध्यान में रखें कि सबमिट की गई सर्टिफिकेट पर छात्र के डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरीफाई हो।
Image Source : NVS Next : कौन कर सकता है नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए आवेदन?