KBC में जीते गए पैसे पर कितना टैक्स लगता है?

KBC में जीते गए पैसे पर कितना टैक्स लगता है?

Image Source : X handle

KBC भारतीय टेलीविजन का जाना माना शो है जिसका फॉर्मेट भी आसान है।

Image Source : X Handle

जो भी कंटेस्टेंट सबसे तेज जवाब देता है उसे अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलने का मौका मिलता है।

Image Source : X handle

हर सवाल का एक फिक्स प्राइज मनी होता है जो सही जवाब देने पर मिलता है।

Image Source : Pixabay

इस तरह कंटेस्टेंट जितने सही जवाब देगा उसे उतना ही पैसा मिलेगा।

Image Source : Pixabay

लेकिन सवाल यह है कि जीते हुए पैसे पर कितना टैक्स लगता है?

Image Source : Pixabay

आपको बता दें कि टीवी शो, कम्पटीशन, कार्ड गेम्स आदि को अन्य सोर्स का इंकम माना जाता है।

Image Source : Pixabay

इंकम टैक्स एक्ट की धारा 194B के मुताबिक इनमें जीते पैसे पर 30 प्रतिशत टैक्स और एप्लिकेबल सरचार्ज लगता है।

Image Source : Pixabay

इसका मतलब KBC के जीते हुए पैसे पर भी 30% टैक्स और एप्लिकेबल सरचार्ज लगता है।

Image Source : Pixabay

Next : इन 14 भारतीय बी-स्कूल्स में से किसी एक से भी कर ली पढ़ाई, तो लाइफ सेट है बॉस