आजकल देश में आपने सीबीआई टीम लगातार छापेमारी कर रही है। ऐसे में हर युवा सीबीआई की टीम में भर्ती होने का सपना देखता है।

आजकल देश में आपने सीबीआई टीम लगातार छापेमारी कर रही है। ऐसे में हर युवा सीबीआई की टीम में भर्ती होने का सपना देखता है।

Image Source : File

पर उन्हें यह नहीं पता होता कि ये कैसे हो? ऐसे में उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है हम आपको सीबीआई के एसआई पद से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

Image Source : File

बता दें कि अगर CBI में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, तो SSC CGL परीक्षा के जरिए बन सकते हैं।

Image Source : File

ध्यान रहे कि SSC CGL भर्ती के तहत CBI में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर 20 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Image Source : File

साथ ही सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

Image Source : File

सीबीआई में एसआई के मासिक वेतन की बात करें तो इन्हें 44,900-1,42,400 होगा और उम्मीदवारों को 4600 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा।

Image Source : File

इसके अलावा, CBI के एसआई को मूल वेतन का 25% + DA विशेष प्रोत्साहन भत्ता (SIA) भी मिलता है।

Image Source : File

साथ ही मेडिकल, HRA, TA, DA (मुद्रास्फीति की भरपाई के लिए), आदि के लिए CGHS की सुविधा भी दी जाती है।

Image Source : File

Next : आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?