यूं तो कोई भी सरकारी नौकरी हो, उसका क्रेज छात्रों में अलग ही होता है।
Image Source : PTI(File) लेकिन पुलिस की नौकरी को लेकर अधिकतर छात्रों में एक अलग ही जोश और जुनून होता है, फिर चाहे वो कांस्टेबल पद हो या फिर अधिकारी।
Image Source : PTI(File) ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार में एक पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है।
Image Source : PTI(File) जानकारी दे दें कि बिहार में पुलिस कांस्टेबल को 21,700 (बेसिक पे) रुपये से 69,000 रुपये तक सैलरी मिलती है।
Image Source : PTI(File) इसके अलावा बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल को कई भत्ते भी मिलते हैं।
Image Source : PTI(File) भत्तों में HRA, DA, TA, जैसे अलाउंसेज शामिल हैं।
Image Source : PTI(File) बिहार में एक पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए।
Image Source : File Next : कितनी होती है एक एसडीएम की सैलरी?