CRPF में एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?

CRPF में एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?

Image Source : CRPF official Website

देश के अधिकतर हिस्सों में फोर्स की नौकरी को एक शानदार जॉब माना जाता है, फिर चाहे कांस्टेबल की हो या अधिकारी की।

Image Source : PTI

जितनी रौबदार और शानदार ये नौकरी होती है उतनी ही अच्छी इसमें सैलरी भी होती है।

Image Source : PTI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि CRPF में एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है।

Image Source : CRPF Official website

अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम इस खबर के जरिए आपको इस जानकारी से अवगत कराएंगे।

Image Source : PTI

जानकारी दे दें कि CRPF में एक कांस्टेबल को लेवल 3 के तहत 21700 रुपये-69100 रुपये तक (बेसिक पे)प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

Image Source : CRPF Official Website

बेसिक पे के अलावा सीआरपीएफ कांस्टेबल को कई भत्ते भी मिलते हैं।

Image Source : PTI

CRPF की फुल फॉर्म, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स होती है।

Image Source : CRPF Official website

Next : कितने पढ़े थे जाकिर हुसैन? 5 ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले इकलौते भारतीय