देश का करीबन हर युवा यह सपना देखता है कि वह डीएम या एसडीएम बन जाए।
Image Source : File डीएम या एसडीएम बनने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की परीक्षा देना होता है।
Image Source : File UPSC परीक्षा इतनी कठिन होती है कि लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और कुछ हजार उम्मीदवार ही IAS बन पाते हैं।
Image Source : File डीएम बनने के लिए आपको यूपीएससी की परीक्षा ही देनी है, पर सिर्फ एसडीएम बनने के लिए आप यूपीएससी और स्टेट लेवल PCS की परीक्षा दे सकते हैं।
Image Source : File अगर सुख-सुविधा की बात की जाए तो डीएम व एसडीएम को करीबन एक जैसी ही सुविधा दी जाती है, पर जब बात सैलरी की हो तो डीएम पद यहां बाजी मार जाता है।
Image Source : File तो ऐसे में आइए जानते हैं कि डीएम से कितनी कम होती है एसडीएम की सैलरी?
Image Source : File एक डीएम की सैलरी की बात करें तो उसे करीबन 80000 रुपये हर माह सैलरी मिलती, और भत्तों को जोड़ लिया जाए तो उसकी सैलरी लाख के पार चली जाती है।
Image Source : File वहीं एसडीएम की सैलरी 56100 रुपये से शुरू होती है, और अगर भत्तों को मिला लिया जाए तो इनकी सैलरी 70000 के आसपास रहती है। तो ऐसे में डीएम, एसडीएम से करीबन 35 से 40 हजार सैलरी पाता है।
Image Source : File Next : Chandrababu Naidu की क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन?