आज के दौर में ज्यादातर लोग लंबा सफर करने के लिए हवाईजहाज से यात्रा करते हैं, जिससे समय की भी बचत होती है और आरामदायक भी होती है।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाईजहाज को उड़ाने वाले पायलट को कितनी सैलरी मिलती है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज यही आपको बताएंगे।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि हमारे देश में एक हवाईजहाज के पायलट की एवरेज सैलरी 1,55,958 रुपये प्रति माह तक होती है।
Image Source : Pexels बता दें कि ग्लासडोर के सर्वे के मुताबिक पायलट सौलरी तय किए गए अलग-अलग मानकों के हिसाब से अलग अलग होती है।
Image Source : Pexels बात अगर नए या फ्रेशर पायलट्स की करें तो इनकी सैलरी की शुरुआत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये सालाना होती है, जो बाद में अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है।
Image Source : Pexels वहीं कामर्शियल पायलट्स की बात करें तो इनकी एवरेज सैलरी प्रतिमाह 1.5 लाख तक होती है, जो बाद में अनुभव के आधार पर 5 लाख के पार तक बढ़ जाती है।
Image Source : Pexels वहीं, अगर हम भारतीय वायुसेना के पायलट्स की बात करें तो उनकी एवरेज सैलरी 56100-110700 रपये तक है।
Image Source : Pexels अब सवाल ये है कि पायलट आखिर कैसे बना जाए? तो बता दें कि भारत में दो तरह से पायलट बन सकते हैं।
Image Source : Pexels एक आप सिविल एविएशन के माध्यम से पायलट बन सकते हैं। पायलट बनने का दूसरा तरीका एयरफोर्स है, आप भारतीय वायुसेना के जरिए भी पायलट बन सकते हैं।
Image Source : Pexels भारत में सिविल एविशन पायलट्स को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन(DGCA) लाइसेंस देता है।
Image Source : Pexels Next : सांप का खून क्यों रहता है बर्फ-सा ठंडा, जानें कारण