तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का बीती रात अमेरिका में निधन हो गया।
Image Source : PTI जाकिर हुसैन को हॉर्ट संबंधी बीमारी थी, इसका इलाज वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में करा रहे थे।
Image Source : PTI इस मौके पर बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और कई बड़ी हस्तियों ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी है। ऐसे में लोग जाकिर हुसैन के बारे में जानना चाहते है....
Image Source : PTI बता दें कि 11 साल की कम उम्र में उन्होंने अपना पहला स्टेज शो किया है। इनके पिता अल्ला रक्खा खान साहब भी बड़े तबला वादक थे।
Image Source : PTI तबले के बारिकियां उन्होंने अपने पिता से विरासत में सीखी थी।
Image Source : PTI जाकिर साहब की शिक्षा बॉम्बे के महिम स्थित सेंट माइकल्स हाई स्कूल से हुई फिर उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेड से ग्रेजुएशन कंप्लीट की।
Image Source : PTI इसके बाद हुसैन साहब ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से भी पढ़ाई की।
Image Source : PTI शिक्षा के अलावा, जाकिर हुसैन ने इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने 5 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
Image Source : PTI Next : कहां से पढ़े हैं अल्लू अर्जुन?