कहा जाता है कि शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों खेलते हैं अर्थात शिक्षक जिस बच्चे को चाहे वो उसे उसी रूप में ढाल सकता है।
Image Source : Freepik ऐसा भी माना जाता है कि भगवान के बाद दूसरा दर्जा गुरु का ही होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राज्य शिक्षक की सैलरी कितनी है?
Image Source : Freepik आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Freepik जानकारी के मुताबिक, बिहार में एक शिक्षक की शुरूआती सैलरी 25,000 से लेकर 35,000 तक है। ये समय और एक्सपीरिएंस के साथ बढ़ती रहती है।
Image Source : Freepik वहीं, यूपी में एक प्राइमरी टीचर का पे स्केल 9300-34800 रुपये और ग्रेड पे 4200 रुपये हैं। वहीं, अपर प्राइमरी टीचर का ग्रेड पे 4600 रुपये और पे स्केल 9300 से 44,900 रुपये हैं, ये अब बढ़ भी सकते हैं।
Image Source : Freepik वहीं, राजस्थान के टीचर को बेसिक पे 44,300 और ग्रेड पे 4800 रुपये मिलता है, साथ ही REET सैलरी ग्रेड II के तहत बेसिक पे 37,800 रुपये (मूल वेतन +ग्रेड वेतन) और ग्रेड पे 4200 रुपये है।
Image Source : Freepik मध्य प्रदेश एक प्राथमिक टीचर की सैलरी मैट्रिक्स एल-6 (25300-80500) मिलती है। साथ ही हायर सेकेंडरी टीचर को एल-9 के हिसाब से 36200-114800 रुपये मिलते हैं।
Image Source : Freepik वहीं, हरियाणा में PRT टीचर की बेसिक सैलरी 35400-112400 रुपये है। जबकि टीजीटी शिक्षक की बेसिक सैलरी 44900-142400 रुपये है।
Image Source : Freepik Next : बिहार शिक्षक भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी?