चाहे MBBS करना हो, BDS करना हो या फिर कोई अन्य डॉक्टरी की कोर्स, नीट की परीक्षा अनिवार्य है।
Image Source : PexelsNEET परीक्षा पास करने के बाद ही MBBS, BDS, BAMS, आदि कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।
Image Source : Pexelsइस साल NEET UG की परीक्षा 5 मई को आयोजित की चुकी है, जिसका परिणाम 14 जून को आना है।
Image Source : Pexelsइस परीक्षा में ऐसे कई स्टूडेंट्स होंगे जिन्होंने यह परीक्षा पहली बार दी होगी और कई ऐसे होंगे जो पहले चुके होंगे।
Image Source : Pexelsअब ऐसे में कई छात्र-छात्राओं के मन में सवाल आता होगा कि आखिर NEET परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं?
Image Source : Pexelsतो चलिए आइए जानते हैं इस सवाल के सही जवाब को
Image Source : Pexelsजानकारी के लिए बता दें कि NEET परीक्षा में उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार बैठ सकते हैं, या यूं कहें कि अटेंप्ट को लेकर कोई लिमिट तय नहीं है ।
Image Source : Pexelsलेकिन NEET UG के लिए आवेदन करने वाले की न्यूनतम उम्र 17 साल निर्धारित है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : PexelsNext : Indian Air Force के अग्निवीर को हर माह कितनी मिलती है सैलरी?