हर साल नीट की परीक्षा में लाखों छात्र बैठते हैं।
Image Source : Freepik हर साल नीट की तैयारी के लिए छात्र अपना घर छोड़ कोटा जैसे शहर में तैयारी करने जाते हैं।
Image Source : Freepik ऐसे में छात्रों के मन में कई सवाल आते हैं।
Image Source : Freepik जैसे NEET में कितने नंबर लाने पर मिल सकेगा सरकारी कॉलेज?
Image Source : Freepik आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Freepik बता दें कि जनरल कैटेगरी के छात्रों को न्यूनतम 620 से ज्यादा स्कोर करना होगा तभी सरकारी कॉलेज मिल सकेगा।
Image Source : Freepik पिछड़े कैटेगरी के छात्रों के लिए न्यूनतन 575 नंबर लाने होंगे।
Image Source : Freepik वहीं, अनूसूचित जाति कैटेगरी के छात्रों को 480 से अधिक नंबर लाने होंगे तभी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है।
Image Source : Freepik Next : NEET एग्जाम में कितनी बार बैठ सकते हैं और क्या है अधिकतम उम्र?