इस माह यानी फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन होने वाला है।
Image Source : Pexelsइस परीक्षा को जो कैंडिडेट्स पास करेंगे, बाद में उनको फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट भी देना होगा।
Image Source : Pexelsइसमें पुरुष और महिला दोनों कैंडिडेट्स को दौड़ भी लगानी पड़ेगी। तो क्या आपको पता है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने मीटर की दौड़ होती है। आज हम आपको इस बारे में ही बताएंगे।
Image Source : Pexelsजानकारी दे दें कि यूपी पुलिस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर(4800 मीटर) की दौड़ पूरी करनी होती है।
Image Source : Pexelsवहीं, महिला उम्मीदवारों को 25 मिनट में 2.4 किलोमीटर यानी 2400 मीटर की दौड़ निकालनी होती है।
Image Source : Pexelsजानकारी दे दें कि एक यूपी पुलिस कांस्टेबल को 21700 रुपये(बेसिकव पे) मासिक तनख्वाह मिलती है।
Image Source : Pexels21700 रुपये(बेसिकव पे) प्रति माह सैलरी के अलावा एक यूपी पुलिस कांस्टेबल को कई और भत्ते यानी अलाउंस भी मिलते हैं।
Image Source : Pexelsबता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को होना है।
Image Source : FileNext : CBSE Board Exams के एडमिट कार्ड में मिलीं ये गलतियां, तो आ सकती है परीक्षा में बाधा