आज के दौर में लोग बीते पलों की यादों को कैद करने के लिए अक्सर अच्छे कैमरे वाला फोने लेते हैं।
Image Source : Pexels फोन लेने से पहले हम उसके कैमरे के फीचर्स को जरूर चेक करते हैं और यह भी देखते हैं कि फोने कितने मेगापिक्सल का है।
Image Source : Pexels जितने अच्छे मेगापिक्सल वाले कैमरे का फोन होगा, फोटो उतनी ही अच्छी आएगी।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आपको ये पता है कि आपकी आंखें कितने मेगापिक्सल की होती हैं। चलिए इस बारे में आज हम आपको बताते हैं।
Image Source : Pexels एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारी आंखों का रेजोल्यूशन 576 मेगापिक्सल तक होता है।
Image Source : Pexels इसका मतलब है कि हमारी आई 576 मेगापिक्सल तक साफ देख सकती है।
Image Source : Pexels हालांकि कैमरा और आंख दोनों को कम्पेयर नहीं किया जा सकता, दोनों ही अलग हैं।
Image Source : Pexels कोई फोटो जो हम कंप्यूटर और फोन में देखते हैं वो बिल्डिंग ब्लॉक से बनी होती है, जो फोटो की सबसे छोटी यूनिट होती है।
Image Source : pexels ऐसे में पिक्चर में जितने ज्यादा पिक्सल होंगे, फोटो उतनी ही क्लियर दिखेगी।
Image Source : Pexels Next : किस राज्य में है देश का सबसे महंगा होटल, एक रात ठहरने की कीमत है लाखों रुपये