BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

Image Source : File

देश में 10 में से 6 से 7 युवा डॉक्टर बनने की चाहत रखते हैं, हो भी क्यों न डॉक्टर बनने पर समाज मान-प्रतिष्ठा आदि बढ़-चढ़कर देने लगता है।

Image Source : File

ऐसे में हर युवा के दिल में ये अरमान उठते है कि मैं भी नीट की तैयारी करूंगा और क्वालिफाई कर डॉक्टर बनूंगा।

Image Source : File

बता दें कि डॉक्टर के लिए कई कोर्स होते हैं जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीयूएमएस आदि। सभी के अपने-अपने विशिष्ट काम होते हैं।

Image Source : File

चूंकि नीट देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है, ऐसे में हर कोई एमबीबीएस नहीं कर पाता, उन्हें बीडीएस जैसे कोर्स करने पड़ते हैं।

Image Source : File

ऐसे में सवाल उठता है कि BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

Image Source : File

पहले तो जान लेते हैं कि बीडीएस क्या है? BDS यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ये दांतों के डॉक्टर होते है, ये कोर्स भी 5 साल का होता है।

Image Source : File

अब जानते हैं कि बीडीएस में एडमिशन के लिए कितनी नंबर लाना होगा, बीडीएस भी किसी कोर्स से कम नहीं है, इसलिए इसे भी आसान न समझें। इसके लिए उम्मीदवारों को करीबन 450 नंबर लाने होंगे, तब जाकर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा।

Image Source : File

Next : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए इन 10 सवालों के जानें सही जवाब