BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

Image Source : File
देश में 10 में से 6 से 7 युवा डॉक्टर बनने की चाहत रखते हैं, हो भी क्यों न डॉक्टर बनने पर समाज मान-प्रतिष्ठा आदि बढ़-चढ़कर देने लगता है।

देश में 10 में से 6 से 7 युवा डॉक्टर बनने की चाहत रखते हैं, हो भी क्यों न डॉक्टर बनने पर समाज मान-प्रतिष्ठा आदि बढ़-चढ़कर देने लगता है।

Image Source : File
ऐसे में हर युवा के दिल में ये अरमान उठते है कि मैं भी नीट की तैयारी करूंगा और क्वालिफाई कर डॉक्टर बनूंगा।

ऐसे में हर युवा के दिल में ये अरमान उठते है कि मैं भी नीट की तैयारी करूंगा और क्वालिफाई कर डॉक्टर बनूंगा।

Image Source : File
बता दें कि डॉक्टर के लिए कई कोर्स होते हैं जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीयूएमएस आदि। सभी के अपने-अपने विशिष्ट काम होते हैं।

बता दें कि डॉक्टर के लिए कई कोर्स होते हैं जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीयूएमएस आदि। सभी के अपने-अपने विशिष्ट काम होते हैं।

Image Source : File
चूंकि नीट देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है, ऐसे में हर कोई एमबीबीएस नहीं कर पाता, उन्हें बीडीएस जैसे कोर्स करने पड़ते हैं।

चूंकि नीट देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है, ऐसे में हर कोई एमबीबीएस नहीं कर पाता, उन्हें बीडीएस जैसे कोर्स करने पड़ते हैं।

Image Source : File
ऐसे में सवाल उठता है कि BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

ऐसे में सवाल उठता है कि BDS में एडमिशन पाने के लिए NEET में कितने नंबर लाने होंगे?

Image Source : File
पहले तो जान लेते हैं कि बीडीएस क्या है? BDS यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ये दांतों के डॉक्टर होते है, ये कोर्स भी 5 साल का होता है।

पहले तो जान लेते हैं कि बीडीएस क्या है? BDS यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ये दांतों के डॉक्टर होते है, ये कोर्स भी 5 साल का होता है।

Image Source : File
अब जानते हैं कि बीडीएस में एडमिशन के लिए कितनी नंबर लाना होगा, बीडीएस भी किसी कोर्स से कम नहीं है, इसलिए इसे भी आसान न समझें। इसके लिए उम्मीदवारों को करीबन 450 नंबर लाने होंगे, तब जाकर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा।

अब जानते हैं कि बीडीएस में एडमिशन के लिए कितनी नंबर लाना होगा, बीडीएस भी किसी कोर्स से कम नहीं है, इसलिए इसे भी आसान न समझें। इसके लिए उम्मीदवारों को करीबन 450 नंबर लाने होंगे, तब जाकर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा।

Image Source : File
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए इन 10 सवालों के जानें सही जवाब

Next : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे गए इन 10 सवालों के जानें सही जवाब

Click to read more..