मेडिकल लाइन में डॉक्टर बनने के लिए NEET का एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद ही दाखिला मिलता है।
Image Source : PexelsMBBS बीडीएस समेत अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET UG का आयोजन किया जाता है।
Image Source : PexelsNEET परीक्षा का आयोजन शनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा किया जाता है।
Image Source : Pexelsजो भी इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होता है, उन सभी के लिए कट ऑफ जारी की जाती है।
Image Source : PexelsNEET UG कट-ऑफ दो प्रकार की होती है। एक क्वालीफाइंग और दूसरी एडमिशन कट-ऑफ होती है।
Image Source : PexelsNEET कट ऑफ का मतलब होता है कि इससे कम नंबर वाले कैंडिडेट्स को दाखिला नहीं मिल सकता।
Image Source : Pexelsहर वर्ग के लिए कटऑफ अलग होती है, एक जनरल होती है, ओबीसी अभ्यर्थियों अलग, और एससीएसटी अलग और PWD के लिए भी होती है।
Image Source : Pexelsपिछले कुछ सालों की कटऑफ को देखते हुए अगले साल सामान्य वर्ग की कटऑफ 715-135 जा सकती है।
Image Source : Pexelsपिछले साल की कट ऑफ 720-137 थी(जनरल कैटेगरी)।
Image Source : PexelsNext : AIIMS में ग्रुप बी पदों पर निकली भर्ती