NEET 2024 में इस बार कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज

NEET 2024 में इस बार कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज

Image Source : File

नीट के एग्जाम संपन्न हो चुके हैं, अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

Image Source : File

बता दें कि एनटीए ने पहले ही बताया था कि रिजल्ट 14 जून को जारी किए जाएंगे।

Image Source : File

इस बीच उम्मीदवारों को मन में सवाल आ रहे हैं कि कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है?

Image Source : File

तो आइए जानते हैं इसका जवाब...

Image Source : File

ये तो आप भी जानते होंगे कि इस बार करीब 25 छात्रों ने नीट एग्जाम दिया है तो ऐसे में कंपटीशन टफ रहेगा।

Image Source : File

एक्सपर्ट की मानें तो इस बार सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 से ज्यादा नंबर लाने होंगे।

Image Source : File

वहीं, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 600 के ही आसपास नंबर लानें होंगे। जबकि एसटी/एससी के उम्मीदवारों को 450 से अधिक नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिलने के आसार हैं।

Image Source : File

Next : NEET में जनरल कैटेगरी का इस बार कितना जा सकता है कटऑफ?